VIDEO- रामपुर: ससुराल से गहने लेकर नई दुल्हन फरार
उत्तर प्रदेश के रामपुर के कोतवाली मिलक के जालिफ़ नगला गाँव में एक नई नवेली दुल्हन द्वारा जालसाज़ी करने और गहने और रुपये लेकर भाग जाने का मामला सामने आया है. कहानी इस तरह है कि ईंट भट्टे पर काम करने वाले राम मौर्य के बेटे तेजपाल की शादी ईट भट्टे के ठेकेदार ने अपनी एक परिचित महिला से करवाई थी. शादी के बाद ही नई नवेली दुल्हन अपने ससुरालियों को चाय में नशा देकर फरार हो गई और जाते जाते रुपये और नगदी भी ले गई. पीड़ित ससुरालियों ने बताया कि उन्हें जहर देकर उनकी बहू फरार हो गई. गाँव के लोगों को जैसे ही पता चला तो पीड़ित परिवार को अस्पताल ले जा कर उपचार करवाया. पीड़ित पक्ष ने कहा उनकी बहू करीब डेढ़ लाख रुपए का सामान और रुपए लेकर भाग गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पूरी कहानी जानने के लिए देखें तफ्तीश.from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2kP4yds
Comments
Post a Comment