VIDEO: कैलाश मानसरोवर यात्रा पर बारिश ने लगाई ब्रेक, हर जगह फंसे हैं तीर्थयात्री

मानसरोवर यात्रा पर इस बार संकट के बादल मंडराने लगे हैं. आसमानी आफत से बंद हो चुके पैदल रास्ते और खराब मौसम ने यात्री दलों की राह रोक दी है. शुरूआती चार दलों ने भले ही जैसे-तैसे पवित्र कैलास के दर्शन कर लिए हों, मगर 7 दल पिछले 9 दिनों से अलग-अलग पड़ावों में रुके हैं. एक ही पड़ाव में ठहरे तीर्थ यात्रियों को कई परेशानियों से भी दो-चार होना पड़ रहा है. पांचवें और छठें दल के 114 यात्री यात्रा पूरी कर 8 दिनों से गुंजी में रुके हैं. जबकि सातवां दल के यात्री फिलहाल तकलाकोट में हैं. वहीं आठवां दल 8 दिनों से पिथौरागढ़ में रुका है. नौवां दल 9 दिन अल्मोड़ा रुकने के बाद चौकोड़ी में ठहरा हुआ है. दसवें दल के यात्री भी 3 दिनों तक भीमताल में रुकने के बाद बीते दो दिनों अल्मोड़ा में ठहरे हैं. 11वें दल के यात्रियों को भी अल्मोड़ा से पहले ही रोकना पड़ा है. (रिपोर्ट - विजय वर्धन)

from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2zZ8TVJ

Comments