कोटा में बजरी से भरे पांच ट्रक जब्त
हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी जिले में बजरी का अवैध परिवहन जारी है. बजरी माफिया धड़ल्ले से बजरी की सप्लाई कर चांदी कूट रहे हैं. कोटा में मंगलवार को माइनिंग और परिवहन विभाग की संयुक्त कार्रवाई के तहत गौबरिया बावडी इलाके से बजरी से भरे पांच ट्रक जब्त किए गए. विभागों की टीमों के पहुंचते ही मौके पर हड़कंप मच गया. फिलहाल बजरी के ट्रकों को जब्त कर पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है.from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2skaPSv
Comments
Post a Comment