राज्य वित्त आयोग की अध्यक्ष डॉ.ज्योति किरण टोंक जिले के दौरे पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 जुलाई को होने वाले जयपुर दौरे को लेकर को राजस्थान राज्य वित्त आयोग की अध्यक्ष डॉ. ज्योति किरण टोंक जिले के दौरे पर रहीं. डॉ. ज्योति किरण ने यहां इसी दौरे की तैयारी को लेकर रखी गई भाजपा की जिला कार्यसमिति की बैठक में शिरकत की व कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा की संख्या में जयपुर पहुंचने का आह्वान किया. इस बैठक के बाद ज्योति किरण संपर्क से समर्थन अभियान को लेकर टोंक शहर की अल्पसंख्यक बहुल बस्ती बहीर में शिक्षाविद अमीर अहमद सुमन के घर पहुंची व वहां उन्हें केंद्र की ओर से अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही आठ बड़ी योजनाओं का जानकारी देते हुए प्रचार सामग्री भेंट की. लगभग एक घंटे तक इस परिवार के बीच रहीं डॉ. ज्योति किरण ने इस दौरान राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लेकर भी इस परिवार के साथ चर्चा की व उनके साथ सबका साथ- सबका विकास का नारा भी दोहराया. इस दौरान उनके साथ राज्य मदरसा बोर्ड की सदस्य यास्मिन ख़ान भी मौजूद रहीं.from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2MtYtin
Comments
Post a Comment