VIDEO: जेल में पाटा गोह निकलने से मचा हड़कंप, सुरक्षित जंगल में छोडा
टोंक जिला कारागृह में बीते गुरुवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब वहां महिला बैरक में लगभग तीन फीट लंबी बंगाल मॉनीटर लिज़ार्ड यानि की पाटा गोह अंदर जा घुसी. पाटा गोह को वहां देख घबराई महिला बंदियों ने इस मामले की जानकारी तुरंत जेल प्रहरियों को दी. सूचना मिलते ही वहां तुरंत पहुंचे जेल प्रहरियों ने पाटा गोह को एक कट्टे में बंद कर दिया. बाद में जेलर सत्यनारायण शर्मा ने पाटा गोह को सुरक्षित जंगल में छोड़े जाने को लेकर सेव दी स्नैक टीम की मदद मांगी. बाद में सेव दी स्नैक टीम जेल पहुंची और पाटा गोह को अपने संरक्षण में लेते हुए उसे सरक्षित जंगल में छोड़ दिया. पकड़ी गई पाटा गोह गर्भवती थी. सरीसृप की ये प्रजाति पूर्णतया विषहीन होती है. लेकिन इसमें संक्रमण फैलाने वाले बैक्टरिया बेहद सक्रिय होते हैं. पाटा गोह की भारत की लुप्तप्राय: प्रजातियों में शामि हैं. (टोंक से मनोज तिवाड़ी की रिपोर्ट)from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2lJegOS
Comments
Post a Comment