VIDEO: जल्द ही बाबा केदार का ध्यान करें केदारनाथ के ऊपर गुफ़ा में बैठकर

जल्द ही केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालु प्रकृति के ज़्यादा नज़दीक रहते हुए बाबा केदार का ध्यान कर सकते हैं. राज्य सरकार ने केदारनाथ से डेढ़ किलोमीटर ऊपर पहाड़ में एक गुफ़ा तैयार की है, जिसमें बिजली, पानी, शौचालय और फ़ोन तक की सुविधा मिलेंगी. पर्यटन विभाग की योजना अगले यात्रा सीज़न से पहले ऐसी तीन और गुफ़ाएं तैयार करने की है. पीएम के निर्देशों के बाद राज्य सरकार ने इस गुफा को तैयार करने के लिए धाम में पुनर्निर्माण कार्य कर रही निम संस्था को ये काम दिया है. गुफा के बाहर एक छोटा आंगन बनाया गया, जिसमें हवनकुंड भी है. आवश्यकता पड़ने पर आराम के लिए यहां बेड भी है. इस गुफ़ा की देखरेख जीएमवीएन के पास रहेगी.

from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2NYBGw3

Comments