VIDEO: निजी बस ऑपरेटरों पर हड़ताल ख़त्म करने के लिए नैनीताल हाई कोर्ट में याचिका
निजी बस ऑपरेटरों की हड़ताल काम मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है. हल्द्वानी के नीरज तिवाड़ी ने नैनीताल हाई कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर मांग की है कि सरकार को हड़ताल खुलवाने के लिए निर्देश दें साथ ही हड़तालियों पर एस्मा लगाइ जाए. याचिका में कहा गया है कि KMOU, GMOU और आदर्श मोटर पहाड़ की लाइफ लाइन हैं. पहाड़ के रूटों पर सिर्फ 10% सरकारी बसों का संचालन होता है और 90 प्रतिशत परमिट इन निजी बस ऑपरेटरों के पास ही हैं. याचिका में कहा गया है कि बस ऑपरेटरों की हड़ताल के चलते रोडवेज बसों में ओवरलोडिंग से हादसों का खतरा बना हुआ है. और यात्रियों को ट्रक के साथ अन्य यातायात के साधनों में सफर करना पड़ रहा है. (वीरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट)from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2K6rwHi
Comments
Post a Comment