VIDEO: कांवड़ यात्रा पर ड्रोन से नज़र रखेगी पुलिस, दो ड्रोन किए गए तैनात

हरिद्वार पुलिस प्रशासन इस बार कांवड़ यात्रा पर ड्रोन से नज़र रखेगा. रुड़की क्षेत्र में दो ड्रोनों से शिवभक्तों और शहर में लगने वाले वाले जाम पर निगरानी की जाएगी. एक ड्रोन से रुड़की और कलियर में आने वाले कांवड़ियों पर नज़र रखेगा. दूसरा ड्रोन मंगलौर से लेकर लक्सर तक निगाह रखेगा. इनका कंट्रोल रूम रुड़की और हरिद्वार में बनाया गया है. ड्रोन की निगरानी से पुलिस प्रशासन को भी बड़ी मदद मिलेगी. एसपी देहात मणिकांत मिश्रा का कहना है कि ड्रोन से काफी समस्याओं का आसानी से हल हो जाता है और समय की भी बचत होती है. (मनोज जुयाल की रिपोर्ट)

from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2v0Eb9U

Comments