VIDEO: पेट्रोल लेकर कॉलेज की छत पर चढ़े ABVP कार्यकर्ता, आत्मदाह की धमकी

छात्र नेता से राजनेता बने उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धन सिंह रावत अपने ही पुराने संगठन के नेताओं को या यूं कहें कि अपने अनुजों को संभाल नहीं पा रहे हैं. एबीवीपी राज्य भर में सेमेस्टर सिस्टम ख़त्म करने की मांगों को लेकर उग्र प्रदर्शन कर रहा है. लेकिन अब तक इस मामले पर धन सिंह रावत मुंह खोलने के लिए तैयार नहीं हैं और शायद यही वजह है कि छात्रों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को नई टिहरी पीजी कॉलेज में भी एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में तालाबंदी कर दी. आंदोलनरत छात्र परीक्षा परिणाम जल्द घोषित करने, सेमेस्टर सिस्टम खत्म किए जाने की मांग कर रहे थे. अपनी मांगों पर अमल के लिए दबाव बनाने के लिए चार एबीवीपी कार्यकर्ता पेट्रोल की बोतल लेकर छत पर चढ़ गए. उन्होंने धमकी दी कि अगर जल्द ही उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो छात्र आत्मदाह करने पर मजबूर होंगे.

from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2NyvcE1

Comments