VIDEO: कोटद्वार में पुलिस ने होटल, लॉज और ढाबों पर की छापेमारी
पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में बढ़ते अपराधिक गतिविधियों को लेकर पुलिस ने शहर के होटलों में छापेमारी कर संदिग्धों की तलाश के लिए अभियान चलाया. पुलिस क्षेत्राधिकारी जेआर जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शहर के 24 होटल, लॉज और पांच ढाबों पर छापेमारी की. इस अभियान के दौरान पुलिस ने होटलों के रजिस्टर जांचे, साथ ही पुलिस ने होटल, लॉज में ठहरे संदिग्धों के आधारी कार्ड्स की भी चांज की. देवीरोड पर मोटरनगर के पास पुलिस ने एक कैफे पर छापा मारा, जिसमें चार हुक्के और पांच पाइप बरामद किए. अवैध तरीके से हुक्का बार चला रहे कैफे मालिक के खिलाफ कार्रवाई की गई. पुलिस ने सभी होटलों, लॉज और धर्मशालाओं को चेतावनी दी है कि किसी भी व्यक्ति को बिना आईडी प्रूफ के कमरे नही दें.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2PijnCi
Comments
Post a Comment