कुश्ती की अंडर 23 प्रतियोगिता में भाग ले रहे एक हजार महिला-पुरुष
देश में पहली बार कुश्ती में अंडर- 23 की राष्ट्रीय प्रतियोगिता चित्तौड़ के गौरा बादल स्टेडियम में शुक्रवार से शुरू हुई, जिसमें देश के एक हजार महिला-पुरुष पहलवान अपने दांव पेंच दिखा रहे हैं. तीन दिवसीय इस दंगल में शुक्रवार को ग्रीकोरोमन, शनिवार को महिला कुश्ती और आखिरी दिन फ्री स्टाइल वर्ग की कुश्तियां होंगी. इन प्रतियोगिताओं के विजेता पहलवान एशिया स्तर पर खेलने जाएंगे. तीनों दिन कई बड़े जनप्रतिनिधि और खेल जगत से जुड़े खिलाड़ी मौजूद रहेंगे. चित्तौड़ शहर में शुरू हुआ पहलवानों का यह दंगल उनके के लिए तो महत्वपूर्ण है ही खेल प्रेमियों के लिए भी रोमांच भरा होगा.from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2R7zLHA
Comments
Post a Comment