VIDEO: इस सौर ऊर्जा प्लांट से 80 लाख यूनिट बिजली का होगा उत्पादन

नव रत्न संस्थान भेल हरिद्वार में सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर केंद्रीय भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्योग मंत्री अनंत गीते बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए. गैर परंपरागत ऊर्जा स्रोतों के माध्यम से अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए बीएचईएल ने 26 करोड़ की लागत से 5 मेगावाट का सौर उर्जा प्लांट बनाया है. बता दें कि बीएचईएल के इस प्लांट में सूरज से मिलने वाली धूप और पैनल के माध्यम से बिजली का उत्पादन किया जाएगा. भोपाल, झांसी और हरिद्वार की संयुक्त टीम द्वारा इसका निर्माण किया गया है. इस प्लांट से सालाना लगभग 80 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन होगा.

from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2DGtqjY

Comments