VIDEO: छह गांव के विद्यार्थियों के लिए सांसद निधि से खरीदी गई बस धूल फांक रही

टिहरी सांसद महारानी राज्य लक्ष्मी शाह शुक्रवार को उत्तरकाशी पहुंची. यहां उन्होंने सभी मेंबर के साथ जिला विकास समन्वय निगरानी समिति की बैठक ली. सांसद ने हर्षिल क्षेत्र के 6 गांव के स्कूली बच्चों के लिए अपनी सांसद निधि से 2016-17 में दिए स्कूली बस के क्षेत्र में न चलने और उसके धूल फांकने पर गहरी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की बस समस्या को देखते हुए यह बस सीमांत गांव के लिए दी गई थी. लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बस धूल फांक रही है. बता दें कि यह बस टिहरी सांसद ने सांसद निधि से 18 लाख की लागत से हर्षिल क्षेत्र में पड़ने वाले 6 गांव के लिए राजकीय इंटर कॉलेज के लिए दी थी. (उत्तरकाशी से जगमोहन सिंह)

from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2NPP0qV

Comments