VIDEO: कोर्ट के आदेश के बाद व्यापारियों ने खुद ही हटाया अतिक्रमण

ऋषिकेश में प्रशासन के अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू होने से पहले ही व्यापारी खुद सड़कों पर से अपना अतिक्रमण हटाने लगे हैं. बड़ी बात यह है कि अतिक्रमण पर कोर्ट के आदेश के बावजूद व्यापारियों के चेहरों पर मायूसी नहीं बल्कि इस बात की खुशी दिख रही है कि अब सड़कें पहले की तरह खुली-खुली रहेंगी. ऋषिकेश के क्षेत्र रोड के लगभग सभी व्यापारियों ने अपना अतिक्रमण खुद ही तोड़ दिया. ऋषिकेश के देहरादून क्षेत्र में पड़ने वाले क्षेत्रों में चार विभागों ने मिलकर कुल 3477 अतिक्रमण के स्थानों को चिह्नित किया था. ये सभी अतिक्रमण सड़कों और सरकारी भूमियों पर नियमों की अवहेलना कर बनाए गए थे. बता दें कि ऋषिकेश में एचआरडीए द्वारा करीब 2 हजार अतिक्रमण, नगर निगम ऋषिकेश द्वारा 1127 अतिक्रमण, लोक निर्माण विभाग और नेशनल हाईवे के 350 अतिक्रमण चिह्नित किए गए हैं.

from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2DIhe21

Comments