VIDEO: सरकार ने नहीं सुनी तो ग्रामीणों ने खुद बना दी सुरक्षा दीवार
कोटद्वार में लंबे अरसे से बाढ़ से सुरक्षा की मांग कर रहे किसानों को जब सरकार से ना-उम्मीदी हासिल हुई तो किसानों ने खुद के पैसों से सुरक्षा दीवार बनानी शुरू कर दी है. ये मामला कोटद्वार के सत्तीचौड़ इलाके का है जहां गदेरे के उफान से खेतों के लगातार हो रहे कटाव से परेशान किसानों ने खुद वायर क्रेट और पत्थरों की दीवार बना दी है. दरअसल पिछले दो सालों में सत्तीचौड़ इलाके में कई बीघा खेत गदेरे में समा चुके हैं जबकि भू-कटान अब भी जारी है. हर साल हो रहे कटान से परेशान किसानों ने कई दफा सरकार से सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की लेकिन दीवार का निर्माण नहीं किया गया. हालांकि आर्थिक रूप से कमज़ोर किसार अब भी प्रशासन से कार्रवाई की उम्मीद लगाए बैठे हैं. प्रशासन का दावा है कि वह लोगों को राहत देने के हरसंभव कोशिश कर रहा है. (अनुपम भारद्वाज की रिपोर्ट)from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2DG6CAJ
Comments
Post a Comment