VIDEO: सीज वाहनों से भर चुका है ऋषिकेश का कोतवाली थाना
ऋषिकेश कोतवाली में एक हजार से ज्यादा दुपहिया और चौपहिया सीज हुए वाहनों से पूरी तरह भर चुकी है. कोतवाली में जहा पहले से ही 800 के करीब सीज वाहन मौजूद है वहीं हाल ही में खतरनाक स्टंट कर वाहन चलाने वाले युवाओं के भी 200 सीज वाहन इस कोतवाली में पड़े हुए हैं. पुराने समय में सीज हुए कई वाहन तो अब उपयोग करने के लायक बचे ही नहीं है. ऐसे में अब पुलिस के सामने नये सीज वाहनों को रखने के लिए जगह ही नहीं बची है. पुलिस ने अब कोर्ट से पुरानी व खराब हो चुकी गाड़ियों को डिस्पोज करने की अनुमति मांगी है, वहीं पुलिस अब सीज होने वाले वाहनों के लिए नई जगहों की तलाश में जुटी हुई है.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2NPOU2x
Comments
Post a Comment