VIDEO: आईटीबीपी जवानों ने बैंड धुनों पर स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली

मसूरी शहर को स्वच्छ रखने और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए आईटीबीपी अकादमी ने अनोखी पहल की. अकादमी के जवानों ने गांधी चौक से लेकर रियाल्टो चौक तक और वापस गांधी चौक तक बैंड धुनों पर स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली. साथ ही जवानों ने हाथ में झाडू लेकर माल रोड में सफाई भी की. रैली में 300 जवानों और अधिकारियों ने नारेबाजी के साथ ही हाथ में तख्तियां लेकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. आईटीबीपी अकादमी के सेनानी प्रशासन परमिंदर सिंह ने कहा कि हम पूरे देश में स्वच्छता के प्रति जागृति फैलाने के कार्य में लगे हुए हैं. हम लोगों को बताने में लगे हुए हैं कि जीने और स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता कितना जरूरी है.

from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2xIjyRh

Comments