VIDEO: घर में शौचालय नहीं तो नहीं लड़ सकेंगे पंचायत चुनाव
उत्तराखंड में आगामी पंचायत चुनावों में दो से ज़्यादा बच्चे वाले और ऐसे लोग जिनके घर में शौचालय नहीं है, अब चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. इसके अलावा सरकार चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता भी तय करने जा रही है. पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक में ये निर्णय लिए गए हैं. पंचायती राज मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि शैक्षिक योग्यता तय करने के लिए पंचायती राज सचिव को कह दिया गया है. वह अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित करने के सुझाव देंगे. पांडे ने कहा कि अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव से पहले इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया जाएगा और चुनाव में सभी नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा. आगामी पंचायत चुनाव में नियमों का कड़ाई से पालन कराने पर मोहर लगी है. (किशोर रावत की रिपोर्ट)from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2DNSg1s
Comments
Post a Comment