VIDEO: ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाली महिला हुई सीसीटीवी में कैद, पुलिस ने किया गिरफ्तार
देहरादून के डालनवाला थाना क्षेत्र के नालापानी स्थित सोनार की दुकान में गहने देखने के बहाने पहुंची महिला ने मौका पाकर एक सोने के पेंडेंट की चोरी कर ली. लेकिन जब दुकानदार ने सामान चेक किया और एक पेंडेंट कम पाया तब उसने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की. रिकॉर्डिंग देखकर पता चला कि एक बच्चे के साथ आई गुलाबी रंग का सूट पहनकर बैठी महिला ने ही सोने के पेंडेंट की चोरी की. पुलिस में शिकायत के बाद महिला चोर को ढूंढा जाने लगा. नालापानी इलाके में ही महिला घूमती हुई मिली और तलाशी ली जाने के बाद उसके पास से पेंडेंट बरामद कर लिया गया. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. (देहरादून से अवनिश पाल की रिपोर्ट)from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2DGu3tJ
Comments
Post a Comment