VIDEO: ठेकेदार से मिली धमकी के बाद ग्रामीणों ने PWD के अधिकारियों को घेरा

अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी ब्लॉक के चितौला गांव के ग्रामीणों ने ठेकेदार पर धमकाने और मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर नाराज ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का घेराव किया और ठेकेदार पर कार्रवाई करने की मांग की. ग्रामीणों ने ठेकेदार पर आवासीय भवन की सुरक्षा दीवार को कई बार गिराने और डंपिग जोन में सड़क कटान का मलबा नहीं डालने का आरोप लगाया. वहीं इस बारे में सहायक इंजीनियर ने कहा कि धौला चितौला मोटर मार्ग है. इसमें ठेकेदार द्वारा काम किया जा रहा है. इस बीच ग्रामीण अपनी मांग को लेकर यहां पर आए थे. इंजीनियर के अनुसार ग्रामीणों से कहा गया है कि स्थल निरीक्षण के बाद ही उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा.

from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2JmZmsB

Comments