यहां मंदिर से होकर है कॉलेज का रास्ता, माहवारी के दौरान लड़कियां नहीं जा पातीं पढ़ने
इस इंटर कॉलेज में दूर-दराज के इलाकों से 80 से ज्यादा छात्राएं अपना भविष्य संवारने आती हैं. लेकिन पीरीअड के दौरान इन छात्राओं को अपनी पढ़ाई छोड़ने को मजबूर होना पड़ता है. इस इलाके में पीरीअड के दौरान किसी भी बालिका या महिला को 7 दिनों तक मंदिर के आस-पास से गुजरने की इजाजत नहीं है.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2FPw7Ay
Comments
Post a Comment