VIDEO: कॉलेज भवन की जर्जर हालत के चलते खुले में पढ़ने को मजबूर हैं छात्र

उत्‍तराखंट में ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा थारु राजकीय इंटर कॉलेज में कक्षों की कमी होने के कारण छात्र खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं. इससे आए दिन छात्रों को पठन-पाठन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वैसे तो कॉलेज के पास अपना खुद का भवन है, लेकिन करीब 6 सालों से पूरा भवन जर्जर पड़ा हुआ है. इस कारण अध्यापकों द्वारा छात्रों को या तो ग्राउंड में पढ़ाया जाता है या फिर एक कमरे में दो-दो कक्षाएं संचालित की जाती हैं. प्रिंसिपल की मानें तो कई बार शासन-प्रशासन से इसकी शिकायत की गई है, पर अभी तक जर्जर भवन को ध्वस्त कर नया भवन बनाने का कोई आदेश नहीं दिया गया है. ऐसे में बच्चों को मजबूरन बाहर पढ़ना पड़ रहा है.

from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2QnA9V0

Comments