VIDEO: खटीमा में लोगों के सामने ढाई साल के बच्चे को उठाकर ले गया गुलदार

उत्तराखंड में गुलदारों के हमले के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार को नैनीताल के गांव और श्रीनगर में एक होटल में गुलदार के घुसने के बाद गुरुदार को खटीमा में गुलदार के हमले का मामला सामने आया है. खटीमा में घर के आंगन में खेल रहे एक ढाई वर्ष के बच्चे पर गुलदार ने हमला कर दिया. हमले की प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया कि उन्होंने ‘शेर आया-शेर आया’ का शोर सुना तो उन्होंने घर के आंगन में खेल रहहे तीन बच्चों को घर के अंदर करने की कोशिश की. दो बच्चों को तो उन्होंने घर में भेज दिया लेकिन अचानक गुलदार ने ढाई साल के रोहित को उठा लिया और गन्ने के खेत में ले गया. उनके चीखने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और शोर मचाया तो गुलदार बच्चे को खेत में छोड़कर भाग गया. लोगों ने घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया है.

from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2rdnSnV

Comments