VIDEO: नैनीताल जिले के एक गांव में घुसा गुलदार, वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

नैनीताल में रामनगर के गैबुआ मदनपुर गांव में एक गुलदार घुस गया. इसकी जानकारी होने पर तराई-पश्चिमी वन प्रभाग के बैलपड़ाव रेंज की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने गुलदार को रेस्क्यू कर लिया. बताया जा रहा है कि यह गुलदार गांव के एक खुले मैदान में सुनसान में पड़ा हुआ था. वन विभाग की टीम को शुरू में लगा कि यह कोई घायल, बूढ़ा या बीमार गुलदार है. लेकिन विभाग ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद इस गुलदार का जब रेस्क्यू किया तब पता चला कि यह तीन साल की वयस्क मादा है और पूरी तरह से स्वस्थ है. इस गुलदार का कॉर्बेट के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. दुष्यंत ने परीक्षण किया और फिर उसे वापस जंगल में छोड़ दिया गया.

from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2FNdpJO

Comments