VIDEO: देहरादून-मसूरी के बाद इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल अब हल्द्वानी-नैनीताल रूट पर
देहरादून-मसूरी रूट के बाद अब इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल हल्द्वानी-नैनीताल रूट पर किया जाएगा. ट्रायल के लिए बस रोडवेज की काठगोदाम वर्कशॉप पहुंच चुकी है. बैट्री के जरिए चलने वाली इस बस को चार्ज करने की व्यवस्था इसी वर्कशॉप में की गई है. हालांकि मसूरी रूट पर ट्रायल के दौरान बस में वो दम नहीं दिखा जिसका दावा कंपनी के अधिकारी कर रहे हैं. कंपनी का दावा था कि तीन घंटे की चार्जिंग के बाद बस 250 किलोमीटर चलेगी. लेकिन मसूरी रूट पर बस महज 180 किलोमीटर ही चल पाई.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2FKMjDc
Comments
Post a Comment