VIDEO: यहां पर्यटन के साथ फिशरीज को बढ़ावा देने के लिए बनाई जाएंगी 13 झीलें
पौड़ी जिले को पर्यटन हब बनाने के साथ ही जिले में जल आपूर्ति और फिशरीज को बढ़ावा देने के लिए 13 झीलें बनाई जाएंगी. वहीं कोटद्वार से करीब 54 किलोमीटर दूर बसे सतपुली में अलग से एक विशाल झील का निर्माण किया जाएगा. पर्यटन विभाग की ओर से सतपुली की नयार नदी में बनने वाली झील के निर्माण से जहां सतपुली में पर्यटक के आने की संभावनाएं बढ़ेंगी, वहीं स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि सतपुली में बनने वाली झील की डीपीआर तैयार की जा चुकी है. साथ ही झील के निर्माण के लिए 50 लाख रुपए आवंटित किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का मक़सद है कि झीलों के निर्माण से पलायन पर अंकुश लगाया जा सके. इलाके में झील के बनने से पौड़ी जाने वाले पर्यटक सतपुली में भी रूकेंगे और इससे इलाके का विकास हो सकेगा.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2Rr9Cqq
Comments
Post a Comment