VIDEO: बांसवाड़ा में भूस्खलन, फिर बंद हुआ केदारनाथ हाईवे
उत्तराखंड में रूद्रप्रयाग के केदारनाथ नेशनल हाईवे-107 फिर से बंद हो गया है. बांसवाड़ा में भूस्खलन का सिलसिला अभी भी जारी है, बीते रोज जहां 5 घंटे हाइवे बाधित रहा वहीं बांसवाड़ा में शनिवार सुबह से आवागमन बंद है. आरजीबी सुबह से ही केदारनाथ हाईवे को खोलने में जुटा है. वही बांसवाड़ा में आए दिन भूस्खलन से घंटों का जाम लग रहा हैं. स्थिति ये है कि संकरी सी सड़क में एक ओर जहां आरजीबी की जेसीबी मलवा हटाने में लगी है, वहीं दूसरी ओर कीचड़ से भरी सड़क पर जान जोखिम में डालकर लोग यात्रा कर रहे हैं. पहाड़ी से हर घण्टे मलवा अचानक सड़कों पर गिर रहा है.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2RkehKG
Comments
Post a Comment