VIDEO: नए साल के जश्न को लेकर पुलिस सतर्क, नैनीताल में की जा रही वाहनों चेकिंग
नए साल के जश्न के लिए पर्यटक नैनीताल पहुंचने लगे हैं. इस जश्न में खलल न पड़े इसके लिए नैनीताल पुलिस भी सर्तक है. नैनीताल में पुलिस हर वाहन की चेकिंग कर ही नैनीताल में उसे प्रवेश दे रही है. इसके तहत पुलिस ने ज्यौलीकोट, मंगोली बारा पत्थर में अलग अलग टीमों को लगाया है. दिल्ली में एनएआई द्वारा 10 लोगों की गिरफ्तारी के बाद नैनीताल पुलिस ने आज से ही वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया है. बता दें कि नैनीताल में थर्टी फर्स्ट के लिए हजारों की संख्या में हर साल पर्यटक आते हैं. इनमें कोई संदिग्ध खलल न डाले इसके लिए हर स्थान पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2GJ8OZI
Comments
Post a Comment