VIDEO : दो परिवारों ने की एक तोते पर अपना होने की दावेदारी, थाने पहुंचा विवाद

मिट्ठू मिंया की ये पूरी कहानी हरिद्वार के कोतवाली नगर थाने की है. यहां की पुलिस के लिए एक तोता सिरदर्द का सबब बन गया है. इस तोते को लेकर दो परिवारों में विवाद बढ़ा तो मामला थाने तक पहुंच गया. थाने में तोते रामू की दावेदारी के लिए दोनों परिवारों के बीच जमकर बहस हुई. दरअसल इस तोते पर दो परिवारों ने दावा किया है. एक परिवार दावा कर रहा है कि वो पिछले 3 साल से रामू को पाल रहा है. उस परिवार के बच्चे ने भी रो-रो कर प्यारे मिट्ठू के लिए अपने प्यार का इजहार किया. दोनों परिवारों के लोगों के बारे में एक सा व्यवहार करता रहा. इससे पुलिस तय नहीं कर पा रही है कि यह तोता आखिर दोनों में से किस परिवार का है. आखिरकार पुलिस की पहल पर तोते को वन विभाग को सौंप दिया गया.

from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2Q691FO

Comments