VIDEO : देहरादून में होर्डिंग फ्रेम्स को भगवा रंगने पर कांग्रेस ने किया एतराज

देहरादून में होर्डिंग फ्रेम्स का रंग जैसे ही बदला. वैसे ही राजनीतिक गलियारों का भी रंग आरोप-प्रत्यारोप में बदलने लगा. जैसे ही शहर के होर्डिंग फ्रेम पर बीजेपी ने अपना रंग छोड़ना शुरू किया वेसे ही इस पर कांग्रेस ने सवाल खड़े कर दिए. राज्य के सबसे बड़े नगर निगम देहरादून की शहर में लगे होर्डिंग फ्रेम का रंग बदल कर उनको भगवा रंग में रंग दिया. कांग्रेस के पूर्व विधायक राजकुमार का कहना है कि मेयर शहर के विकास कार्यों को छोड़ जिस प्रकार से शहर को भगवा रंग दे रहे हैं, ये गलत है. कांग्रेस विधायक ने कहा कि अगर निगम भगवा रंग को नहीं हटाती है तो कांग्रेस इसके विरोध में सड़कों पर उतरेगी. वहीं मेयर सुनील उनियाल गामा का कहना है कि भगवा रंग से आखिर कांग्रेस को क्यों परेशानी है जबकि पूरा देश ही भगवे के रंग में रंगा है. मेयर ने कहा कि जहां भी उनको भगवा-करण करने की जरूरत हुई तो वो पीछे नहीं हटेंगे.

from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2QYcoUE

Comments