बिहार में जंगल राज! 2018 के 9 महीनों में सवा दो हज़ार से ज़्यादा कत्ल

क्या बिहार में जंगल राज की वापसी हो गई है? पिछले कुछ वक्त से बिहार में अपराध का यह आलम है कि बिहार पुलिस के साथ ही प्रशासन पर उंगलियां उठने लगी हैं. हर मोड़ पर यही चर्चा आम हो रही है कि बिहार में जंगल राज की वापसी हो चुकी है. आंकड़ों में देखें तो जनवरी 18 से सितंबर 18 तक बिहार में दो हज़ार 295 कत्ल हुए. पिछले दिनों हुए भाजपा नेता और कारोबारी गुंजन थेमका के हत्याकांड के बाद हो रहे प्रदर्शनों में भी इस तरह की आवाज़ें और सवाल उठाए जा रहे हैं. देखें तफ्तीश.

from Latest News क्राइम News18 हिंदी http://bit.ly/2LHZswa

Comments